#WCT20: करीबी मुकाबले में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप बी में आज यहां धर्मशाला में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 8 रनों से हरा दिया है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 142 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 134 रन ही बना सकी

Advertisement
#WCT20:  करीबी मुकाबले में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

Admin

  • March 18, 2016 1:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

धर्मशाला. टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप बी में आज यहां धर्मशाला में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 8 रनों से हरा दिया है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 142 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 134 रन ही बना सकी.

गुप्टिल 27 गेंद में धुआंधार 4 छक्के और 2 चौकों की मदद से 39 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद आए कोलिन मुनरो ने 26 बॉल में 29 रन बनाए. विलियम्स ने 20 बॉल में चार चौकों की मदद से 24 रन बनाए. कोरी एंडरसन आज कुछ खास नहीं कर सके और 6 गेंद में महज 3 रन बनाकर आउट हो गए. ग्रांट इलिटय ने 20 गेंद में 3 चौकों की मदद से 27 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से जेम्स फॉक्नर और ग्लेन मैक्सवेल ने 2-2 विकेट लिए. इसके अलावा शेन वॉटसन और मिशेल मार्श ने 1-1 विकेट लिया. ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने पूरी पारी में 6 अतिरिक्त रन दिए. न्यूजीलैंड ने स्पिनर नाथन मैकुलम के स्थान पर मिच मैक्लीनगन को टीम में रखा है.

Tags

Advertisement