नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि मोदी लोगों की ‘जासूसी’ करवाना बंद करें.
केजरीवाल ने ट्वीट के जरिए एक अखबार की रिपोर्ट पर पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा है कि क्या पीएम मोदी इसे समझा सकते हैं ? सीबीआई सीधे तौर पर उन्हें रिपोर्ट करती है. आखिर पीएम मोदी को क्या चाहिए ?
केजरीवाल कहा कि पीएम मोदी मेरे बारे में जानकारी चाह रहे हैं ? उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को एक टीम बनानी चाहिए. मैं आऊंगा और उस टीम के सारे सवालों का जवाब दूंगा. मेरे पास कुछ भी छिपाने के लिए नहीं है.
इसी के साथ सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को सलाह दे डाली है कि उन्हें सरकार चलाने पर ध्यान देना चाहिए. सीएम केजरीवाल का कहना है कि एनडीए को विपक्षियों की ‘जासूसी’ करने के बजाय शासन व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए जिस पर इस एनडीए सरकार में ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
बता दें कि एक अखबार की रिपोर्ट में दिल्ली सरकार के अधिकारियों के हवाले से दावा किया गया है कि सीबीआई किसी न किसी बहाने पूछताछ के लिए बुला रही है. अधिकारियों का कहना है कि सीबीआई बिना किसी समन के फोन पर बुला रही है.
80 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अहमदाबाद नगर निगम ने बयान जारी…
निखिल कामत के साथ पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने कम उम्र में…
मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…
मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने सारी…
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…