#T20WC: भारत-पाक मैच पर नया संकट बन सकता है अर्थअवर

19 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाले भारत पाक टी 20 मैच में सभी दर्शकों की निगाहें टिकी हुई हैं. लेकिन मैच में अर्थअवर की वजह से एक घंटे का अंधेरा छा सकता है.

Advertisement
#T20WC: भारत-पाक मैच पर नया संकट बन सकता है अर्थअवर

Admin

  • March 18, 2016 9:58 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
कोलकोता. 19 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाले भारत पाक टी 20 मैच में सभी दर्शकों की निगाहें टिकी हुई हैं. लेकिन मैच में अर्थअवर की वजह से एक घंटे का अंधेरा छा सकता है.
 
जानकारी है कि 19 फरवरी को ही अर्थअवर भी है. जिसे बिजली से चलने वाले सभी उपकरण बंद करके मनाया जाता है. मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा और अर्थअवर मनाने का समय भी शाम 8:30-9:30 बजे पड़ेगा. जिस वजह से मुकाबला तो होगा लेकिन टीवी पर देखने को लेकर बड़ा धर्मसंकट उठ खड़ा हुआ है.
 
इस विषय पर अमिताभ बच्चन ने लोगों से अर्थअवर मनाने की अपील करते हुए ट्वीट कर कहा है कि मैच एक साथ एक स्क्रीन पर देखना सही रहेगा. उन्होंने कहा, ‘मित्रों अर्थअवर कैम्पेन में शामिल हों और एक ही स्क्रीन पर मैच देखिए’.
 
बता दें कि भारत और पाकिस्तान का आखिरी मुकाबला एशिया कप के दौरान बांग्लादेश में हुआ था. इस मैच में भारत ने पाक को करारी मात दी थी. भारत इस मैच में भी उस जीत को बरकरार रखना चाहेगा तो वहीं पाक हार का बदला लेना चाहेगा.

Tags

Advertisement