#WCT20: श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया

कोलकाता. टी20 वर्ल्ड कप-2016 के सुपर-10 के मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है. अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 154 रनों का लक्ष्य दिया था.

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी अफगान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उसे सिर्फ 8 रन के स्कोर पर शहजाद के रूप में पहला झटका लगा. शहजाद 8 रन के निजी स्कोर पर मैथ्यूज की बॉल पर चमीरा के हाथों कैच आउट हुए.

इसके बाद कप्तान असगर स्टानिकजई (62) की फिफ्टी की बदौतल अफगानिस्तान ने 7 विकेट पर 153 रन बनाए. जवाब में श्रीलंका ने 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया. दिलशान ने विजयी चौका जमाया. एंजेलो मैथ्‍यूज (21) रन बनाकर नाबाद लौटे.

श्रीलंका को जीत दिलाने में दिलशान ने अहम भूमिका निभाई. अनुभवी ओपनर ने 56 गेंदों में 8 चौके व 3 छक्‍कों की मदद से 83 रन की पारी खेली. उन्‍होंने शेनवारी द्वारा डाले पारी के 13वें ओवर की चौथी गेंद पर मिडविकेट की दिशा में शॉट खेलकर एक रन लेते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया.

दिलशान 37 गेंदों में 4 चौके और दो छक्‍को की मदद से अपने टी-20 करियर का 13वां अर्धशतक पूरा किया. दिलशान को अंत में मैथ्‍यूज का अच्‍छा साथ मिला और दोनों ने पांचवे विकेट के लिए 42 रन की अविजित साझेदारी करके श्रीलंका की जीत पर मुहर लगाई.

153 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने तेज शुरुआत की. ओपनर्स ने 41 रन जोड़ लिए थे कि तभी नबी ने दिनेश चांदीमल (18) को मिडविकेट पर शफीकउल्‍लाह के हाथों कैच कराकर अफगानिस्‍तान को पहली सफलता दिलाई. नबी ने यह विकेट मेडन ओवर किया.

राशीद ने लाहिरू थिरिमाने (6) को बोल्‍ड करके श्रीलंका को दूसरा झटका दिया. थिसारा परेरा (12) को विकेटकीपर शहजाद ने रनआउट किया. नबी ने अपनी गेंद पर कपूगेदरा (6) को रनआउट किया.

इससे पहले अफगानिस्‍तान के कप्‍तान असगर स्‍तानिकजाई (62) ने टी-20 करियर का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करते हुए टीम को सात विकेट पर 153 रन के चुनौतीपूर्ण स्‍कोर तक पहुंचाया. उन्‍होंने 47 गेंदों में 3 चौके व 4 छक्‍कों की मदद से 62 रन बनाए.

उन्‍होंने नूर अली जदरान (20) के साथ दूसरे विकेट के लिए 32 तथा शमीउल्‍लाह शेनवारी (31) के साथ पांचवे विकेट के लिए 61 रन की महत्‍वपूर्ण साझेदारी करके टीम को सम्‍मानजनक स्‍कोर तक पहुंचाया.

असगर ने चमीरा द्वारा डाले 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर मिडविकेट की दिशा में एक रन लेकर 50 रन पूरे किए. उन्‍होंने 42 गेंदों में 2 चौके व दो छक्‍कों की मदद से अपने टी-20 करियर का तीसरा अर्धशतक पूरा किया. परेरा ने विकेटकीपर चांदीमल के हाथों कैच कराकर स्‍तानिकजाई की पारी का अंत किया.

शमीउल्‍लाह शेनवारी (31) और नूर अली जदरान (20) ने भी उपयोगी पारियां खेली. श्रीलंका की तरफ से थिसारा परेरा ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए. इसके अलावा हेराथ ने दो तथा मैथ्‍यूज और कुलसेकरा ने एक-एक विकेट लिया.

admin

Recent Posts

खुलेआम स्कूलों के बाहर बिक रहा ड्रग, छात्रों को बना रहें सॉफ्ट टारगेट

जोधपुर में नशे का अवैध कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के…

7 minutes ago

राहुल में दम नहीं, INDIA गठबंधन को चाहिए मजबूत नेता; महाराष्ट्र में हारने के बाद TMC ने उठाए सवाल

टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने राहुल गांधी को कमजोर नेता बताया। मीडिया से बात करते…

7 minutes ago

मुसलमानों से जय श्री राम के नारे बोलवाना चाहती थी महिला, कश्मीरी से छेड़छाड़, वीडियो वायरल

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के सुरजनपुर गांव एक क्लिप वायरल हो रहा है. इसमें…

29 minutes ago

सर्दियों में जरूर खाने चाहिए ये 3 तरह के मुरब्बे, सभी बीमारियां होंगी छूमंतर, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

सर्दियों में स्वास्थ्य का खास ध्यान रखना जरूरी होता है। इस मौसम में बदलते तापमान…

35 minutes ago

ये 5 शुभ मूर्तियां घर में लाती हैं सुख समृद्धि, आर्थिक तंगी से भी मिलता है छुटकारा

नई दिल्ली: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की ऊर्जा का सीधा असर हमारी खुशहाली, स्वास्थ्य…

56 minutes ago