कन्हैया ने आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को घंटे भर इंतजार कराया. दोनों की दिल्ली सचिवालय में मीटिंग फिक्स थी. लेकिन कन्हैया इसमें नहीं पहुंचा. सूत्रों की मानें तो केजरीवाल कन्हैया से पंजाब में अपनी पार्टी के चुनाव प्रचार में मदद पर बात करना चाहते थे.लेकिन कन्हैया की लेटलतीफी की वजह से ऐसा नहीं हुआ.
नई दिल्ली. कन्हैया ने आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को घंटे भर इंतजार कराया. दोनों की दिल्ली सचिवालय में मीटिंग फिक्स थी. लेकिन कन्हैया इसमें नहीं पहुंचा. सूत्रों की मानें तो केजरीवाल कन्हैया से पंजाब में अपनी पार्टी के चुनाव प्रचार में मदद पर बात करना चाहते थे.लेकिन कन्हैया की लेटलतीफी की वजह से ऐसा नहीं हुआ.
कन्हैया और केजरीवाल की इस मुलाकात में सीपीआई नेता डी राजा को भी मौजूद रहना था. वो सही समय पर सचिवालय पहुंच गए, लेकिन कन्हैया नहीं आया. जब मीडिया ने डी राजा से कन्हैया के नहीं आने की वजह पूछी तो पहले उन्होंने कहा कि कन्हैया रास्ते में है फिर कहा कि ट्रैफिक जाम में फंसने की वजह से कन्हैया लेट हो गया.
डी राजा की मानें तो केजरीवाल ने कन्हैया से फोन पर बात की है और अब दोनों की शनिवार को मुलाकात हो सकती है. अब ये सवाल भी पूछा जा रहा है कि कहीं कन्हैया के नहीं पहुंचने की कोई और वजह तो नहीं ?
ये कोई मामूली बात नहीं कि एक सीएम एक छात्र नेता से मिलने के लिए घंटे भर बैठा रहे और वो ना आए. अब सच्चाई चाहे जो हो लेकिन कन्हैया के नहीं आने से केजरीवाल की फजीहत जरूर हो गई है.
वीडियो देखें