कोलकाता. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ईडन गार्डन्स में 19 मार्च को भारत-पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप मुकाबला शुरू होने से भारत का राष्ट्रगान गाएंगे. बच्चन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट रि-ट्वीट कर इसकी पुष्टि की.
बिग बी ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा हुआ है,भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड टी-20 मुकाबले में राष्ट्रगान गाना है. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) से जुड़े सूत्रों ने पुष्टि की कि शफकत अली अपने मुल्क पाकिस्तान का राष्ट्रगान गाएंगे.
इस मैच की शुरुआत से पहले जहां बिग बी अपनी जानी पहचानी बैरिटोन में भारत का राष्ट्र गान गाएंगे तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के क्लासिकल गायक शफाकत अमानत अली पाकिस्तानी राष्ट्र गान गाएंगे.
कोलकाता में होगा मैच
आईसीसी वर्ल्ड टी-20 में भारत और पाकिस्तान के बीच धर्मशाला में होने वाला मैच अब कोलकाता में होगा. यह मैच 19 मार्च को होगा.पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की आपत्ति के बाद मैच को हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला के स्टेडियम की बजाय कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शिफ्ट किया गया था.