Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • करोड़ों लोगों का भाई पहुंचा घर, भीड़ ने लगाए ‘भाई-भाई’ के नारे

करोड़ों लोगों का भाई पहुंचा घर, भीड़ ने लगाए ‘भाई-भाई’ के नारे

मुंबई. सेंशस कोर्ट में सरेंडर करके जमानत पर बाहर आए सलमान खान अपने घर पहुंच गए हैं. सलमान ने बॉलकनी में आकर अपने फैंस का अभिवादन किया. सफेद शर्ट पहने सलमान कल से आज थोड़ा रिलेक्स दिखाई दे रहे थे. बॉलीवुड के इस दबंग खान के घर पहुंचते ही भीड़ ने सलमान भाई-सलमान भाई के नारे लगाए. […]

Advertisement
  • May 8, 2015 1:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

मुंबई. सेंशस कोर्ट में सरेंडर करके जमानत पर बाहर आए सलमान खान अपने घर पहुंच गए हैं. सलमान ने बॉलकनी में आकर अपने फैंस का अभिवादन किया. सफेद शर्ट पहने सलमान कल से आज थोड़ा रिलेक्स दिखाई दे रहे थे. बॉलीवुड के इस दबंग खान के घर पहुंचते ही भीड़ ने सलमान भाई-सलमान भाई के नारे लगाए.  गौरतलब है कि सलमान से 30 हजार रुपए का बेल बॉन्ड भरवाकर जमानत पर रिहा कर दिया गया है.

इससे पहले बॉम्बे हाईकोर्ट ने सलमान को जमानत जारी रखने के लिए सलमान खान को 30 हजार रुपये का मुचलका भरने का आदेश दिया है. मामले की अगली सुनवाई 12 जून को होगी. साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा था कि सुनवाई की अवधि के दौरान सलमान खान विदेश जाने से पहले कोर्ट ने इजाजत लेंगे.

 

Tags

Advertisement