Advertisement

सलमान को हाईकोर्ट से कैसे मिली राहत?

नई दिल्ली. सलमान खान की जमानत पर छाए सस्पेंस के बादल अब छंट चुके हैं. बांबे हाईकोर्ट ने सलमान को ना सिर्फ जमानत दे दी, बल्कि ट्रायल कोर्ट की तरफ से मिली 5 साल की सजा पर रोक भी लगा दी. साफ तौर पर ये फैसला सलमान, सलमान के परिवार, पूरे बॉलीवुड समेत सलमान के […]

Advertisement
  • May 8, 2015 12:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. सलमान खान की जमानत पर छाए सस्पेंस के बादल अब छंट चुके हैं. बांबे हाईकोर्ट ने सलमान को ना सिर्फ जमानत दे दी, बल्कि ट्रायल कोर्ट की तरफ से मिली 5 साल की सजा पर रोक भी लगा दी. साफ तौर पर ये फैसला सलमान, सलमान के परिवार, पूरे बॉलीवुड समेत सलमान के लाखों फैंस के लिए राहत भरा है, लेकिन यहीं से बीच बहस में सवाल भी खड़ा होता है. सवाल ये कि सलमान को हाईकोर्ट से राहत मिली कैसे ? क्या पीड़ितों का दर्द अब भी समझेंगे सलमान ?

 

Tags

Advertisement