लालू प्रसाद का फेसबुक अकाउंट हैक, डाला अश्लील कंटेंट

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद का फेसबुक अकाउंट हैकरों ने हैक कर लिया़ इसमें हैकरों की तरफ से कई राष्ट्रीय नेताओं के बारे में आपत्तिजनक व अश्लील सामग्रियां भी पोस्ट की गई हैं.

  • March 16, 2016 7:27 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
पटना.  राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद का फेसबुक अकाउंट हैकरों ने हैक कर लिया. इसमें हैकरों की तरफ से कई राष्ट्रीय नेताओं के बारे में आपत्तिजनक व अश्लील सामग्रियां भी पोस्ट की गई हैं.
 
पुलिस के अनुसार, लालू प्रसाद के फेसबुक अकाउंट को हैक कर उसमें कई आपत्तिजनक सामग्री डाली गई है. राजद अध्यक्ष के बेटे और राज्य के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने मंगलवार रात पटना के सचिवालय थाना में साइबर अपराध के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कराई.
 
शिकायत दर्ज किए जाने के बाद पटना पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है. तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष का फेसबुक अकाउंट हैक कर लेना एक बड़ी घटना है.
 
उनके फेसबुक पेज पर छह लाख 26 हजार फॉलोअर्स हैं और ऐसे में आपत्तिजनक पोस्ट से सांप्रदायिक सद्भाव को खतरा हो सकता है. पटना पुलिस अधीक्षक (नगर, मध्य) चंदन कुमार कुशवाहा ने बताया कि इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है.

Tags