वर्ल्ड टी-20: भारत की हार से शुरुआत, 79 रनों पर सिमटी टीम

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए नागपुर टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम की करारी हार हुई है. इस मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 47 रनों से हराया है.

Advertisement
वर्ल्ड टी-20: भारत की हार से शुरुआत, 79 रनों पर सिमटी टीम

Admin

  • March 15, 2016 2:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नागपुर. भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए नागपुर टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम की करारी हार हुई है. इस मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 47 रनों से हराया है.
 
पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम ने भारत के खिलाफ अपना अब तक का सबसे कम स्कोर 127 रन बनाया. लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम महज 79 रनों पर ही सिमट गई. 
 
न्यूजीलैंड की ओर से मैन ऑफ द मैच मिशेल सैंटनर ने सर्वाधिक चार विकेट लिए. लेग स्पिनर ईश सोढ़ी ने तीन जबकि नाथन मैक्लम को दो विकेट मिलें. भारत की ओर से न्यूजीलैंड के सामने विराट कोहली और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अलावा कोई भारतीय बल्लेबाज टिक नहीं सका. धोनी ने सर्वाधिक 28 रन बनाए जबकि कोहली ने 23 रनों का योगदान दिया. 
 
भारत का स्कोर
भारत की ओर से ओपनर रोहित शर्मा ने 5 रन बनाए वहीं धवन ने महज 1 रन बनाया.  सुरेश रैना ने 1 रन, युवराज सिंह ने 4 रन, हार्दिक पांडया ने 1 रन, रविंद्र जडेजा ने 0 , अार अश्विन ने 10 रन, आशिष नेहरा ने 0 और बुमराह नाबाद रहे.  
 
न्यूजीलैंड के ओपनर गुप्टील ने 6 रन बनाए जिन्हें बॉलर अार अश्विन ने पवेलियन लौटाया. न्यूजीलैंड की ओर से सीजे एंड्रसन ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए वहीं भारतीय गेंदबाजों में जडेजा, बुमराह, रैना और नेहरा ने एक-एक विकेट लिए.

Tags

Advertisement