Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गृहमंत्री ने इशरत जहां मामले की गुम फाइलों की जांच का दिया आदेश

गृहमंत्री ने इशरत जहां मामले की गुम फाइलों की जांच का दिया आदेश

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को इशरत जहां मामले में दायर शपथ पत्र से जुड़ी गुम फाइलों के मामले की 'आंतरिक जांच' का आदेश दिया. जानकार सूत्रों ने यह जानकारी दी. गृह मंत्रालय के अपर सचिव बी. के. प्रसाद की अध्यक्षता में गठित आंतरिक जांच दल यह पता लगाने की कोशिश करेगा कि इस मामले में दर्ज दूसरे शपथ पत्र के मसौदे से जुड़ी संचिका कैसे गुम हुई.

Advertisement
  • March 15, 2016 9:38 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को इशरत जहां मामले में दायर शपथ पत्र से जुड़ी गुम फाइलों के मामले की ‘आंतरिक जांच’ का आदेश दिया. जानकार सूत्रों ने यह जानकारी दी. गृह मंत्रालय के अपर सचिव बी. के. प्रसाद की अध्यक्षता में गठित आंतरिक जांच दल यह पता लगाने की कोशिश करेगा कि इस मामले में दर्ज दूसरे शपथ पत्र के मसौदे से जुड़ी संचिका कैसे गुम हुई.
 
एक सूत्र ने बताया कि इस आंतरिक जांच में गृह मंत्रालय में वर्ष 2009 से ये फाइलें कहां-कहां गईं, इस पूरी कड़ी की जांच की जाएगी. पिछले हफ्ते राजनाथ सिंह ने लोकसभा में गुम हुई संचिकाओं के मामले की आंतरिक जांच कराने की घोषणा की थी. 
 
बीजेपी और गृह मंत्रालय के अधिकारियों का आरोप है कि यूपीएओ की सरकार वर्ष 2004 में हुए इस मुठभेड़ मामले को लेकर बार-बार अपना रुख बदलती रही। इशरत मुंबई कॉलेज की छात्रा थी और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करती थी. उस मुठभेड़ में वह आतंकियों के साथ मारी गई थी.
 

Tags

Advertisement