Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राहुल की ‘फेयर एंड लवली’ टिप्पणी पर जेटली ने व्यंग्य कसा

राहुल की ‘फेयर एंड लवली’ टिप्पणी पर जेटली ने व्यंग्य कसा

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की हाल की 'फेयर एंड लवली' योजना टिप्पणी का उपहास उड़ाते हुए कहा कि यह टिप्पणी राजनीतिक रूप से गलत (पोलिटकली इनकरेक्ट) है. जेटली ने बजट पर बहस के जवाब के दौरान कहा कहा, "मैंने वह मुहावरा सुना है. यह राजनैतिक रूप से गलत है.

Advertisement
  • March 15, 2016 4:44 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की हाल की ‘फेयर एंड लवली’ योजना टिप्पणी का उपहास उड़ाते हुए कहा कि यह टिप्पणी राजनीतिक रूप से गलत (पोलिटकली इनकरेक्ट) है. जेटली ने बजट पर बहस के जवाब के दौरान कहा कहा, “मैंने वह मुहावरा सुना है. यह राजनैतिक रूप से गलत है. यह नस्ली मानसिकता दिखाता है. यह ऐसा मुहावरा है जिससे पूरी दुनिया के लोग क्रोध करते हैं लेकिन मैं इसे नजरंदाज करूंगा क्योंकि यह अज्ञानता है.” 
 
इसी माह राहुल गांधी ने कहा था कि वर्तमान एनडीए सरकार ने काला धन को सफेद बनाने के लिए एक ‘फेयर एंड लवली’ योजना शुरू की है. जेटली ने अपनी नीति का बचाव करते हुए कहा कि लोगों को लंबित कर पर कोई दंड या ब्याज नहीं देना न तो नीति है, न माफी है और न ही स्वेच्छा से आय घोषित करने की योजना है.

Tags

Advertisement