महाराष्ट्र सदन घोटाले में पूर्व डिप्टी CM छगन भुजबल गिरफ्तार

महाराष्ट्र के पूर्व उप मुख्यमंत्री व एनसीपी नेता छगन भुजबल को मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
महाराष्ट्र सदन घोटाले में पूर्व डिप्टी CM छगन भुजबल गिरफ्तार

Admin

  • March 14, 2016 4:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. महाराष्ट्र के पूर्व उप मुख्यमंत्री व एनसीपी नेता छगन भुजबल को मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है.
 
बता दें कि भुजबल एनसीपी के वरिष्ठ नेता जितेन्द्र अवहाद के साथ सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे कड़ी सुरक्षा के बीच दक्षिण मुंबई में बल्लार्ड पीयर स्थित प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय पहुंचे थे. प्रवर्तन निदेशालय के बाहर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे और नारे लगा रहे थे.
 
प्रवर्तन निदेशालय ने पीएमएलए के तहत एक मामला दर्ज किया है जिसमें भुजबल तथा उनके कुछ सहयोगियों के खिलाफ जांच की जा रही है. इस मामले में पूर्व मंत्री के भतीजे समीर को पिछले माह गिरफ्तार किया जा चुका है.
 
फिलहाल समीर यहां की कड़ी सुरक्षा वाली आर्थर रोड जेल में बंद है. इस मामले में पिछले माह प्रवर्तन निदेशालय ने भुजबल के बेटे पंकज से भी पूछताछ की थी.

Tags

Advertisement