मुंबई. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि वह भारत मां की जय नहीं बोलेंगे.
उन्होंने तीखा विरोध जताते हुए सभा में कहा कि मैं भारत में रहूंगा पर भारत माता की जय नहीं बोलूंगा. क्योंकि यह हमारे संविधान में कहीं नहीं लिखा है कि भारत माता की जय बोलना जरूरी है. चाहे तो मेरे गले पर चाकू लगा दीजिए पर भारत माता की जय नहीं बोलूंगा. इसकी आज़ादी मुझे मेरा संविधान देता है.
बीजेपी शिवसेना ने जताया विरोध
ओवेसी के विवादित बयान पर सियासी संग्रांम छिड़ गया है जिसमें बीजेपी-शिवसेना ने विरोध जताया है. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री सुधीर मुंगटीवार ने कहा कि अल्ला ताला, ओवैसी को सदबुद्धि दे, हम यही दुआ करेंगे. स्थानीय प्रशासन ओवेसी के बयान की जांच करेगी. अभिव्यक्ति की आजादी को आधार बनाकर कोई भी बयान नहीं दिया जा सकता है.
वहीं शिवसेना नेता और महाराष्ट्र सरकार में पर्यावरण मंत्री ने कहा कि ओवैसी कहते हैं कि भारत मां की जय नहीं कहूंगा, तो ये बहुत गंभीर बात है. ओवैसी पाकिस्तान चला जाए. मुख्यमंत्री से कहूंगा कि इस बयान की वो जांच कराएं और ओवैसी पर कार्रवाई करें.
बता दें की राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने कहा थी कि देश में लोगों को भारत माता की जय बोलना सिखाया जाता है जिसका विरोध करते हुए ओवेसी ने यह बयान दिया है.