नई दिल्ली. भारत ने स्वदेश में बनाई गई परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम अग्नि-1 बैलिस्टिक मिसाइल का सोमवार को सफल परीक्षण किया. इस मिसाइल की मारक क्षमता 700 किमी बताई जा रही है. सेना ने यह प्रायोगिक परीक्षण ओडिशा के तटीय हिस्से पर एक परीक्षण रेंज से किया.
सतह से सतह पर मार करने वाली यह एक चरणीय मिसाइल ठोस प्रणोदकों से चलती है. एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि सुबह नौ बज कर 15 मिनट पर अब्दुल कलाम आईलैंड (व्हीलर आईलैंड) स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज के लॉन्च पैड 4 से इसका परीक्षण किया गया. उन्होंने बताया कि भारतीय सेना की रणनीतिक बल कमांड के प्रशिक्षण अभ्यास के तहत किया गया यह परीक्षण पूरी तरह सफल रहा.
अधिकारी के मुताबिक, इस अत्याधुनिक मिसाइल ने 700 किमी की दूरी नौ मिनट 36 सेकंड में पूरी की. उन्होंने बताया कि अभियानगत तैयारी को और अधिक मजबूत बनाने के लिए एसएफसी द्वारा समय-समय पर की जाने वाली प्रशिक्षण गतिविधि के तहत यह प्रक्षेपण किया गया.