नई दिल्ली. भारत-पाकिस्तान के बीच आखिरकार टी-20 के मुकाबले के लिए जगह फाइनल हो गई. मुकाबला अब धर्मशाला में न हो कर कोलकाता के मशहूर ईडेन गार्डन में तय समय 19 मार्च को ही होगा. भारी सुरक्षा के बीच पाकिस्तान की टीम कोलकाता पहुंच चुकी है.
लेकिन पिछले एक सप्ताह में इस मुकाबले के लिए इतनी उहापोह मचाई गई कि कई बार ये लग रहा था कि शायद मैच न हो पाए. .जब वजह टटोलते तो लगता सवाल उठता कि ऐसा हुआ तो क्यों? भारत-पाकिस्तान के बीच 19 मार्च को कोलकाता में 20/20 का मुकाबला होगा.
क्या सचमुच हिन्दुस्तान में किसी दूसरे देश की टीम की सुरक्षा कोई मुद्दा है. फिर और गहराई से टटोलने पर ये समझ में आता कि मुद्दा सुरक्षा नहीं बल्कि सिसायत है जिसने खेल को भी जकड़ना शुरू कर दिया है.
सवाल ये है कि जब धर्मशाला में सुरक्षा नहीं मिल पा रही थी तो कोलकाता में कैसे मिली? क्या हम खेल को सियासत से अलग नहीं कर सकते.
इंडिया न्यूज के खास शो ‘जन-गण-मन’ में इन्हीं अहम सवालों पर आज होगी चर्चा.
वीडियो क्लिक करके देखिए पूरा शो