Advertisement

सलमान को मिली जमानत पर भड़के आसाराम के समर्थक

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को सजा मिलने के तीन घंटे बाद ही अंतरिम जमानत दिए जाने के हाईकोर्ट के फैसले रेप के आरोपी आसाराम ने सवाल उठाए हैं. आसाराम ने कहा, 'अगर सलमान खान को जमानत दी जा सकती है तो फिर मुझे क्यों नहीं. सलमान हीरो हैं और मैं संत हूं इसलिए जमानत नहीं मिली.' इसके बाद से ट्विटर पर #Bail4SalmanYnot4Bapuji  ट्रेंड करने लगा.

Advertisement
  • May 8, 2015 3:24 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को सजा मिलने के तीन घंटे बाद ही अंतरिम जमानत दिए जाने के हाईकोर्ट के फैसले रेप के आरोपी आसाराम ने सवाल उठाए हैं. आसाराम ने कहा, ‘अगर सलमान खान को जमानत दी जा सकती है तो फिर मुझे क्यों नहीं. सलमान हीरो हैं और मैं संत हूं इसलिए जमानत नहीं मिली.’ इसके बाद से ट्विटर पर #Bail4SalmanYnot4Bapuji  ट्रेंड करने लगा.

ट्विटर पर आसाराम के समर्थकों का कहना है कि उन्हें बिना सबूत के 19 महीने से जेल के अंदर रखा गया है. समर्थकों ने सवाल उठाते हुए लिखा है कि
संत आसाराम, साध्वी प्रज्ञा, धनंजय देसाई और शंकराचार्य जैसे निर्दोषों को जेल हुई जबकि सलमान, जयललिता, लालू यादव और संजय दत्त जैसे दोषियों को बेल मिला. यह कैसा पक्षपात??

Tags

Advertisement