दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शराब कारोबारी विजय माल्या के देश छोड़ जाने के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. केजरीवाल ने एक ट्वीट में लिखा है कि जब सीबीआई सीधे पीएम को रिपोर्ट करती है तो माल्या को देश छोड़कर जाने की इजाजत कैसे मिल गई.
नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शराब कारोबारी विजय माल्या के देश छोड़ जाने के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. केजरीवाल ने एक ट्वीट में लिखा है कि जब सीबीआई सीधे पीएम को रिपोर्ट करती है तो माल्या को देश छोड़कर जाने की इजाजत कैसे मिल गई.
केजरीवाल ने कहा है कि बिना सबसे बड़े अधिकारी की इजाजत के माल्या को सीबीआई कैसे देश से जाने दे देती. उन्होंने पीएम मोदी से इसका जवाब मांगा है. उन्होंने कहा कि माल्या को आसानी से बाहर जाने दिया गया.
Since CBI directly reports to PM, PM owes an answer why Mallya was allowed to leave India. CBI cudn’t hv allowed without approval from top
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 12, 2016
गैर ब्रांड के सोने के गहने से हटे एक्साइज ड्यूटी
इसके पहले केजरीवाल ने एक ट्वीट कर पीएम मोदी गैर ब्रांड के सोने के गहने पर लगाए जाने वाले एक्साइज ड्यूटी को लेकर हमला बोला है. उन्होंने इसे फौरन वापस लिए जाने की मांग की है. उन्होंने इसके साथ ही सोने के गहने खरीद पर टीडीएस काटने का इंतजाम करने की बात कही है.
Modi Govt has backstabbed Jewellers. Modi govt doing same what UPA was doing pic.twitter.com/T9rJdtCjwh
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 12, 2016