नेताजी से संबंधित 25 फाइलें बजट सत्र के बाद होंगी सार्वजनिक

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस से संबंधित 25 गुप्त फाइलों को संसद के चालू बजट सत्र के समापन के बाद जारी किया जाएगा. संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार के 125वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में कहा, ‘‘नेताजी के जीवन के बारे में लोगों में बहुत उत्सुकता है. हम नेताजी से संबंधित 25 गुप्त फाइलों को सार्वजनिक करने के लिए तैयार हैं. इन्हें संसद के चालू बजट सत्र के बाद जारी किया जाएगा.’’ संसद का चालू बजट सत्र 13 मई को समाप्त होगा.

Advertisement
नेताजी से संबंधित 25 फाइलें बजट सत्र के बाद होंगी सार्वजनिक

Admin

  • March 12, 2016 4:12 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. नेताजी सुभाष चन्द्र बोस से संबंधित 25 गुप्त फाइलों को संसद के चालू बजट सत्र के समापन के बाद जारी किया जाएगा. संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार के 125वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में कहा, ‘‘नेताजी के जीवन के बारे में लोगों में बहुत उत्सुकता है. हम नेताजी से संबंधित 25 गुप्त फाइलों को सार्वजनिक करने के लिए तैयार हैं. इन्हें संसद के चालू बजट सत्र के बाद जारी किया जाएगा.’’ संसद का चालू बजट सत्र 13 मई को समाप्त होगा.
 
बता दें कि इससे पहले नेताजी के 119वें जन्मदिवस 23 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेताजी से जुड़ी करीब 100 गुप्त फाइलों को सार्वजनिक किया था. भारतीय अभिलेखागार के उप निदेशक संजय गर्ग ने कहा कि अभिलेखागार नेताजी से संबंधित गुप्त फाइलों के दूसरे सेट का डिजिटलीकरण कर रहा है. 
 
उन्होंने बताया, ‘‘संस्कृति मंत्रालय से हमें नेताजी से संबंधित 25 फाइलों की दूसरी किश्त प्राप्त हुई है. हम इन सभी दस्तावेजों का डिजिटलीकरण कर रहे हैं. 
 
अधिकारी ने कहा था कि जनवरी में 16,600 पेजों की ऐतिहासिक दस्तावेजों वाली फाइलें जारी की गयी थीं. इसमें नेताजी से संबंधित ब्रिटिश राज के समय से 2007 तक की दस्तावेज शामिल थे. 
 
भारतीय अभिलेखागार ने नेताजी से संबंधित सभी सार्वजनिक फाइलों के लिए एक विशेष समर्पित बेवसाइट भी शुरू की है. पिछले साल के अक्तूबर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेताजी के परिजनों से मुलाकात की थी और नेताजी से संबंधित सभी फाइलों को सार्वजनिक करने की घोषणा की थी. 70 साल पहले नेताजी का लापता होना अभी तक एक रहस्य बना हुआ है.

Tags

Advertisement