Advertisement

UP बोर्ड परीक्षा: बलिया में 20 छात्र लिख रहे थे 250 कापियां

यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल माफियाओं ने परीक्षा को मजाक बनाकर रख दिया है. इंटर की परीक्षा में जमकर नकल हुआ. यहां 20 छात्र युवक मिलकर 250 कापियां लिखने में व्यस्त पाए गए. बलिया के नगरा स्थित मोहम्मद शाहबान मेमोरियल मुस्लिम इंटर कालेज परीक्षा केंद्र पर अलग कमरे में कपियां लिखी जा रही थीं. बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 250 कापियां बरामद कीं. यहां नौ लड़कों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि 11 लड़के फरार हो गए.

Advertisement
  • March 12, 2016 3:24 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
बलिया. यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल माफियाओं ने परीक्षा को मजाक बनाकर रख दिया है. इंटर की परीक्षा में जमकर नकल हुआ. यहां 20 छात्र युवक मिलकर 250 कापियां लिखने में व्यस्त पाए गए. बलिया के नगरा स्थित मोहम्मद शाहबान मेमोरियल मुस्लिम इंटर कालेज परीक्षा केंद्र पर अलग कमरे में कपियां लिखी जा रही थीं. बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 250 कापियां बरामद कीं. यहां नौ लड़कों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि 11 लड़के फरार हो गए.
 
नकल होने की सूचना किसी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राकेश सिंह को दी. वह फौरन वहां पहुंचे. परीक्षा केंद्र का हाल देख वह अवाक रह गए. उन्होंने देखा कि 20 छात्रों द्वारा लगभग 250 कापियां लिखी जा रही थीं. इन कापियों को समेटते हुए बीएसए ने सभी को पकड़ने का आदेश दिया. 
 
मौका देखते ही 11 युवक भाग खड़े हुए, जबकि नौ को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया. बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कापियों को सील कर केंद्र व्यवस्थापक को सौंप दिया और एफआईआर कराने की तहरीर स्थानीय थाने को दी. इसके अलावा बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. सिंह ने 11 परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़ा है, सभी को रस्टीकेट कर दिया गया.

Tags

Advertisement