Advertisement

अभिजीत के बेशर्म ट्वीट पर क्यों भड़के ऋषि कपूर?

नई दिल्ली. कुत्ता रोड पर सोएगा तो कुत्ते की मौत ही मरेगा. सलमान के पक्ष में यह बेतुका तर्क गायक अभिजीत ने सलमान के हिट एंड रन केस में सजा के फौरन बाद दिया था. जिस पर पूरे देश में बहस छिड़ी है.

Advertisement
  • May 7, 2015 5:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. कुत्ता रोड पर सोएगा तो कुत्ते की मौत ही मरेगा. सलमान के पक्ष में यह बेतुका तर्क गायक अभिजीत ने सलमान के हिट एंड रन केस में सजा के फौरन बाद दिया था. जिस पर पूरे देश में बहस छिड़ी है. अभिजीत के अलावा एक्टर एजाज खान ने भी देश के कानून को बुरा-भला कह डाला.लिहाजा दोनों के इस रवैये से अपने जमाने के सुपरस्टार ऋषि कपूर भड़क गए और उन्होंने ट्विटर पर दोनों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. ऋषि कपूर ने जवाब में कह डाला कि अगर वो तानाशाह होते तो एजाज और अभिजीत को नपुंसक तक बना देते. अब ये बड़ी बहस का सवाल है कि क्या एजाज खान और अभिजीत ने सलमान की चमचागीरी करने में कोई कसर नहीं छोड़ी ? आखिर अभिजीत पर क्यों भड़के ऋषि कपूर ?
 

 

Tags

Advertisement