नई दिल्ली. जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी प्रशासन ने परिसर में देशविरोधी नारें लगाने के आरोप में जेएनयूएसयू अध्यक्ष कन्हैया समेत 8 छात्रों के निलंबन को आज वापस ले लिया है. प्रशासन ने 9 फरवरी को परिसर में कथित रूप से राष्ट्रविरोधी नारे लगाने के मामले में फंसे 9 छात्रों को निलंबित कर दिया था.
10 फरवरी को इस मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने आज अपनी रिपोर्ट पेश की. जिसके बाद प्रशासन ने सभी छात्रों का निलंबन रद्द कर दिया. खबर है कि जांच टीम ने रिपोर्ट विश्वविद्यालय के वीसी को सौंप दी है. सोमवार को वह इसकी जांच करेंगे.
बता दें कि परिसर में संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को लेकर हुए कार्यक्रम के दौरान कथित रूप से देश के विरोध में नारेबाजी लगे थे. इस मामले में कन्हैया समेत आठ छात्रों को गिरफ्तार किया गया था. कन्हैया को छह महिनें की अंतरिम जमानत में रिहा किया गया है.