नई दिल्ली. जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर हमला किया गया है. जानकारी के अनुसार विकास चौधरी नाम के युवक ने कन्हैया के साथ मारपीट करने की कोशिश की है.
जानकारी के अनुसार युवक गाजियाबाद का रहने वाला है और वह कन्हैया की देश विरोधी नारेबाजी में साथ देने से खासा नाराज है. इस बीच विजय को सुरक्षाकर्मियों ने हिरासत में ले लिया है.
क्या कहना है विकास का?
विकास का कहना है कि जब तक कन्हैया माफी नहीं मांगेगा जेएनयू से नहीं जाऊंगा और अकेला ही अनशन करुंगा. विकास सेना पर दिए गए बयान से नाराज है साथ ही विकास का यह भी कहना है कि कन्हैया ने देश को गाली दी है.
सेना के लिए कन्हैया ने क्या कहा?
कन्हैया कुमार ने सेना के ऊपर एक विवादित बयान देकर फंस गए. कन्हैया ने कश्मीर का जिक्र करते हुए कहा कि कश्मीर में सेना महिलाओं के साथ बलात्कार करती है, सुरक्षा के नाम पर जवान महिलाओं का आए दिन बलात्कार करते रहते हैं.
हालांकि कन्हैया ने ये भी कहा कि वो सुरक्षाबलों का सम्मान करता है लेकिन जब उसने कश्मीर का जिक्र किया तो कहा कि वहां सेना बलात्कार करती है. कन्हैया ने कश्मीर में सेना को लेकर कहा कि हम सुरक्षाबलों का सम्मान करते हुए भी बोलेंगे कि कश्मीर में सेना द्वारा बलात्कार किया जाता है. हमारे आपस में मतभेद हैं लेकिन इस देश को बचाने और इस देश के संविधान को बचाने में हमारे कोई मतभेद नहीं है. हम आजाद हिन्दुस्तान में समस्याओं से आजादी के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
क्या है मामला?
बता दें कि संसद हमले के दोषी अफजल गुरु की फांसी का विरोध करने के लिए जेएनयू में नौ फरवरी को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के दौरान भारत विरोधी नारे लगाए गए, जिसके बाद जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को 12 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल दिल्ली उच्च न्यायालय ने उसे छह महीने की अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया.