जम्मू. जम्मू-कश्मीर में 15 अगस्त को बड़े हमले को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है। खुफिया एजेंसी के मुताबिक 15 अगस्त के मौके पर आतंकी बड़ा हमला करने की फिराक में है। इसको लेकर पाक अधिकृत कश्मीर में साजिश रची जा रही है।
खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट में कहा है कि आतंकी ड्रोन के जरिए हमले कर सकते हैं इसको लेकर सभी सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक 15 अगस्त के मौके पर आतंकी मुख्य कार्यक्रम स्थल को भी निशाना बना सकते हैं इसको लेकर सभी तरह की सुरक्षा मजबूत की जाए।
मालूम हो कि 26-27 जून की रात को जम्मू के एयरफोर्स स्टेशन पर आतंकियों ने ड्रोन के जरिए दो हमले किए थे। आतंकियों ने ड्रोन का इस्तेमाल कर एयरफोर्स स्टेशन पर आईईडी गिराया था। हालांकि, इस हमले में कोई नुकसान तो नहीं हुआ था, फिर भी ये देश में ड्रोन के जरिए हुआ पहला आतंकी हमला था।