नई दिल्ली. घर खरीदने का सपने देख रहे लोगों के लिए आज एक अच्छी खबर सामने आई है. रियल एस्टेट बिल राज्यसभा में पास हो गया है. बता दें कि इससे पहले यह बिल लोकसभा में भी पास हो चुका है. जानकारी के अनुसार इस बिल के पास होने से बिल्डरों की मनमानी पर रोक लगेगी.
बिल में प्रावधान के मुताबिक बिल्डरों को दिए वादे पर ग्राहकों को फ्लैट देना होगा साथ ही तय समय पर फ्लैट देना होगा. पिछले साल मई में भी सरकार ने इस बिल को पेश करने की कोशिश की थी लेकिन विपक्ष के विरोध के बाद सरकार को पीछे हटना पड़ा था.
अब सरकार और विपक्ष के बीच बिल को लेकर सहमति बन चुकी है. ऐसे में उम्मीद है कि बिल्डर्स की मनमानी से परेशान घर खरीदने वालों को बड़ी राहत मिल सकती है.