हरियाणा में गाय को राज्य पशु घोषित करने से SC का इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा में गाय को राज्य पशु घोषित करने वाली याचिका को सुनने से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये मामला ना तो मूल अधिकारों के हनन का है और ना ही कानून के उल्लंघन का लिहाजा इस मामले की सुनवाई नहीं की जा सकती.

Advertisement
हरियाणा में गाय को राज्य पशु घोषित करने से SC का इनकार

Admin

  • March 10, 2016 6:38 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा में गाय को राज्य पशु घोषित करने वाली याचिका को सुनने से इनकार कर दिया है.  सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये मामला ना तो मूल अधिकारों के हनन का है और ना ही कानून के उल्लंघन का लिहाजा इस मामले की सुनवाई नहीं की जा सकती.

याचिकाकर्ता नरेश कादयान ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा था कि हरियाणा में प्रिवेंशन आफ एनिमल एक्ट मे किए गए संशोधन को रद्द किया जाए. इसमें कहा गया है कि राज्य में गौहत्या पर रोक है लेकिन मेडिकल कामों के लिए ये किया जा सकता है.

इसके अलावा अगर गाय पकडी जाती हैं तो ट्रायल के दौरान उन्हें सरकार के बनाई जगहों पर रखा जाए. हालांकि इससे पहले पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट भी इस याचिका को खारिज कर चुका है.

लेकिन चीफ जस्टिस ने सुनवाई के दौरान कहा कि कोई शख्स कोर्ट में दो मामलो में आ सकता है. पहला ये कि उसके मूल अधिकारों का हनन हो रहा हो और दूसरा ये कि कानून का उल्लंघन किया गया हो. इस मामले में दोनों में से कुछ नहीं है. लिहाजा ये याचिका सुनवाई योग्य नहीं है और खारिज की जाती है.

Tags

Advertisement