टीम इंडिया कोलकाता के ईडन गार्डन पर आज ट्वेंटी-20 विश्वकप के अभ्यास मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी तैयारियों को मजबूत करने के इरादे से उतरेगी. मैच में सभी की निगाहें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर टिकी होंगी.
कोलकाता. टीम इंडिया कोलकाता के ईडन गार्डन पर आज ट्वेंटी-20 विश्वकप के अभ्यास मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी तैयारियों को मजबूत करने के इरादे से उतरेगी. मैच में सभी की निगाहें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर टिकी होंगी.
घुटने की चोट के साथ ही हैमस्ट्रिंग की समस्या की वजह से मैदान से बाहर चल रहे शमी के टीम में वापसी की उम्मीद है. वेस्टइंडीज और फिर उसके बाद द. अफ्रीका के खिलाफ होने वाले अभ्यास मुकाबलों में उनकी फिटनेस को परखा जाएगा.
गेंदबाजी विभाग में अनुभवी आशीष नेहरा और युवा जसप्रीत बुमराह की जोड़ी शानदार प्रदर्शन कर रही है. दोनों ने 11 मैचों में 25 विकेट हासिल किए हैं. गेंदबाजी जोड़ी को हार्दिक पांड्या से मिल रहे सहयोग से कप्तान धोनी की चिंता काफी हद तक दूर हुई होगी.
भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज, श्रीलंका के खिलाफ सीरीज और हाल ही में एशिया कप को अपनी झोली में डाला है.
साल 2007 में हुए पहले ट्वेंटी-20 विश्वकप की विजेता टीम इंडिया और 2012 की विजेता वेस्टइंडीज टीमें ट्वेंटी-20 की शीर्ष दो टीमें हैं. लेकिन जहां भारत पिछले कुछ समय से लगातार क्रिकेट खेल रहा है तो वहीं वेस्टइंडीज की टीम कम अनुभवी है. मेजबान टीम इस बार कीरोन पोलार्ड, सुनील नारायण और डैरेन ब्रावो की तिकड़ी के बगैर ही अपना दम आजमाएगी.
टीमें इस प्रकार से है-
भारत- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, शिखर धवन, हरभजन सिंह, रवीन्द्र जडेजा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी, पवन नेगी, आशीष नेहरा, हार्दिक पांड्या, युवराज सिंह, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, अजिंक्या रहाणे.
वेस्टइंडीज- डैरेन सैमी (कप्तान), सैमुएल बद्री, सुलेमान बेन, कार्लोस ब्राथवाइट, ड्वेन ब्रावो, जॉनसन चार्ल्स, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, जेसन होल्डर, एश्ले नर्स, दिनेश रामदीन, मर्लोन सैमुअल्स, आंद्रे रसेल, जेम्स टेलर, इविन लेविस.