यूपी: दलित महिला को अर्धनग्न करने के मामले में FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में एक दलित महिला को खेत में अर्धनग्न कर पीटने वाले दबंग के खिलाफ पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप से एक हफ्ते बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. यह जानकारी पुलिस अधीक्षक ने दी. चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक के.के चौधरी ने बताया, "सुदिनपुर गांव का पीड़ित दलित दंपति बुधवार को दोबारा उनके समक्ष पेश होकर तहरीर दी है, जिसके आधार पर दबंग बड़कू के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराकर सीओ सदर को गिरफ्तारी व विवेचना की जिम्मेदारी सौंपी गई है."

Advertisement
यूपी: दलित महिला को अर्धनग्न करने के मामले में FIR दर्ज

Admin

  • March 10, 2016 5:13 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
बांदा. उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में एक दलित महिला को खेत में अर्धनग्न कर पीटने वाले दबंग के खिलाफ पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप से एक हफ्ते बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. यह जानकारी पुलिस अधीक्षक ने दी.
 
चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक के.के चौधरी ने बताया, “सुदिनपुर गांव का पीड़ित दलित दंपति बुधवार को दोबारा उनके समक्ष पेश होकर तहरीर दी है, जिसके आधार पर दबंग बड़कू के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराकर सीओ सदर को गिरफ्तारी व विवेचना की जिम्मेदारी सौंपी गई है.” 
 
बता दें कि 28 फरवरी को सुदिनपुर गांव की एक 26 वर्षीय दलित महिला अपने पालतू मवेशियों को चारा खिलाने ले गई थी, जहां गांव के दबंग ने उसे अर्धनग्न कर बुरी तरह पीटा था और उसे बचाने पहुंचे उसके पति श्यामसुंदर को भी घायल कर दिया गया. लेकिन पुलिस मामले की एफआईआर दर्ज करने में आनाकानी कर रही थी. वहीं पीड़ित दंपति बुधवार को दोबारा पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश हुआ, तब कहीं उसकी रिपोर्ट दर्ज हो सकी.

Tags

Advertisement