नई दिल्ली. अमेरिका समेत पूरी दुनिया को एटमी वॉर की धमकी देने वाला तानाशाह अब अकेला पड़ गया है. जिस चीन के साथ तानाशाह की गहरी दोस्ती थी अब उसी चीन ने किम जोंग के परमाणु परीक्षणों की वजह से साथ देने से इनकार कर दिया है.
चीन ने ऐसा कदम सयुंक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के नॉर्थ कोरिया पर लगाये प्रतिबंध के बाद उठाया है. इस हिसाब तानाशाह का खेल खत्म समझा जा रहा है.
किम जोंग उन नॉर्थ कोरिया का तानाशाह जिसने कुछ दिन पहले खुलकर एटमी वॉर छेड़ने की धमकी दी थी. अमेरिका और साउथ कोरिया पर अंधाधुंध परमाणु बम गिराने का ऐलान किया था लेकिन अब इस तानाशाह के पर कतर गए हैं.
जानकारी के अनुसार नॉर्थ कोरिया के बेहद करीबी दोस्त माने जाने वाले चीन ने किम जोंग के परमाणु परीक्षण को लेकर दोस्ती के हाथ पीछे खींच लिए हैं.
इंडिया न्यूज के खास शो “सलाखें” में देखिए ‘तानाशाह का खेल खत्म’.
वीडियो क्लिक करके देखिए पूरा शो