Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • असम-बंगाल चुनाव: बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी

असम-बंगाल चुनाव: बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी

आगामी असम और पश्चिम बंगाल में चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में यह लिस्ट जारी की गई है.

Advertisement
  • March 9, 2016 5:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. आगामी असम और पश्चिम बंगाल में चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में यह लिस्ट जारी की गई है.
 
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने लिस्ट जारी करते हुए बताया कि असम के 126 सीटों में हम 90 सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा जिसमें से 88 नामों पर फैसला कर लिया है.
 
सीएम  के लिए सोनोवाल  का नाम जारी 
असम में बीजेपी की ओर से सीएम पद के उम्मीदवार सर्बानंद सोनोवाल मजुली सीट से चुनाव लड़ेंगे. असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के खिलाफ तीताबार सीट से बीजेपी ने कामाख्या प्रसाद को उतारने का फैसला लिया गया है. 
 
असम में कई बड़े नाम का ऐलान
बीजेपी ने असम चुनाव के लिए 54 और पश्चिम बंगाल में अपने 52 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. असम में राजधानी दिसपुर से अतुल बोरा, भवानीपुर से मनोज बरुआ, सोनारी से तपन गोगोई, सिलचर से दिलीप पॉल, सोनाई से अमिनुल हक, बदरपुर से दीपक देव और दीफू से सुम रोंगहांग चुनाव लडेंगे.

Tags

Advertisement