Advertisement

एम्स परिसर के पास हादसा, दीवार धंसने से 4 की मौत

एम्स परिसर के पास बुधवार को एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार धंसने से चार मजदूरों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल होने की खबर है. हादसा दोपहर को हुआ जब एम्स के मुर्दाघर के पास चल रहे निर्माण कार्य में लगे पांच मजदूर आराम कर रहे थे.

Advertisement
  • March 9, 2016 4:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. एम्स परिसर के पास बुधवार को एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार धंसने से चार मजदूरों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल होने की खबर है. हादसा दोपहर को हुआ जब एम्स के मुर्दाघर के पास चल रहे निर्माण कार्य में लगे पांच मजदूर आराम कर रहे थे. 
 
एक अधिकारी ने बताया कि अचानक ही दीवार धंस गई जिस वजह से पांचों मजदूर उसमें दब गए.  हादसे के तुरंत बाद राहत कार्य शुरू किया गया. एक मजदूर की उसी समय मौत हो गई थी. अन्य चार गंभीर रूप से घायल थे. जिन्हें तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया. हादसे में कुछ और लोगों के दबे होने की खबर है. 
 
घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा मचा दिया है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. 

Tags

Advertisement