संसद में बोले मोदी, मृत्यु एक वरदान है और कभी बदनाम नहीं होती

नई दिल्ली. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद करने के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में भाषण दिया. मोदी ने संसद चलने देने के लिए विपक्ष का आभार जताया. साथ ही कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि वो चाहे जो करे, उसे बदनामी नहीं मिलती. पीएम ने विकास पर अपने भाषण को केंद्रित रखते हुए सरकार की उपलब्धियों का सामने रखा.
‘राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद किया’
अपने भाषण की शुरुआत करते हुए मोदी ने कहा कि मैं राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद करने के साथ-साथ सदन के सदस्यों से कहना चाहूंगा कि सदन के सभी लोग सक्रिय हैं. हम सदन की कार्यवाही की सीमा में जीतने मुद्दे आ सके, उस पर बात करें. राष्ट्रपति के अभिभाषण को सर्वसम्मति से हम पारित करें तो अच्ची परंपरा जारी रहेगी. कल रात सदन 12 बजे तक चला था, उससे पहले भी देर तक 2 दिन चला, ऐसे में सब थक जाते हैं लेकिन सब प्रसन्न थे क्योंकि उनको अपने अपने इलाके की बात कहने का मौका मिला. प्रश्नकाल सदन के सदस्यों की संपत्ति होती है, सबसे ताकतवर जगह है प्रश्नकाल.
‘कांग्रेस कभी बदनाम नहीं होती’
कांग्रेस की ओर इशारा करते हुए कहा कि मृत्यु एक वरदान है और कभी बदनाम नहीं होती. कभी मृत्यु पर आरोप नहीं लगते. कांग्रेस को यही वरदान है. मीडिया में आप देखते हैं कि कभी कांग्रेस को कुछ कहे तो आप लिखते हैं कि विपक्ष पर हमला और कभी मायावती को कुछ कहें तो आता है कि बसपा पर हमला. ऐसा कांग्रेस के साथ नहीं है.
‘गुलाम नबी जी का आभारी हूं’
गुलाम नबी जी ने आज चेन्नई की दर्दनाक घटना का उदाहरण दे दिया, इस पर मज़ाक करने से मैं समझता हूं कि उनकी पीड़ा कम नहीं होगी. मैं गुलाम नबी आज़ाद और उनके साथियों से आग्रह करूंगा के कम से कम 30 प्रतिशत अनपढ़ लोगों को टिकट दें तब पता चलेगा. अनपढ़ होने का कारण ये है कि आज़ादी के बाद हमारी कमियां रही हैं,इस पर हमें चिंता करने की ज़रूरत है. मोदी ने कहा, मैं गुलाम नबी जी का आभारी हूं. जो एक विपक्ष को करना चाहिए वही उन्होंने किया. भोपाल में मुआवज़े को लेकर जो आंकड़े थे उसे निकाल लाए. यही सही प्रयास है. विपक्ष सतर्क रहा. देखा, कितनी मेहनत की, बाल की खाल उधेड़ी. इतना काम सत्ता में रहते किया होता तो ये जन धन मेरे पल्ले नहीं आता. माइक्रोस्कोप लेकर देख रहे हैं कि मोदी ने क्या काम किया.
’30 साल बाद भी गंगा गंदी क्यों’
पीएम ने कहा, आज हम गंगा सफाई करते हैं तो स्वाभाविक तौर पर आपकी ओर से आवाज़ उठेगी ये तो हमने शुरू किया. बात भी सही है कि राजीव गांधी ने शुरू किया, श्रेय लेने का प्रयास बुरा नहीं है, लेकिन जवाब भी देना पड़ेगा कि अगर शुरू किया तो 30 साल बाद भी गंगा गंदी क्यों है. दो तरह के लोग होते हैं, एक वो जो काम करते हैं और एक वो जो इसका क्रेडिट लेते हैं. स्किल डेवलपमेंट की बात 2008 में हुई थी. 2013 में स्किल डेवलपमेंट हमने तय कर दिया. पिछली सरकार को ज्ञान तो बहुत था लेकिन करने की प्रवृति नहीं थी.
‘मैं मनमोहन सिंह की तरह इकोनॉमिस्ट नहीं’
मोदी ने कहा, मैं मनमोहन सिंह की तरह इकोनॉमिस्ट नहीं हूं इसलिए उनकी तरह ज्ञानी नहीं हूं, लेकिन मैं भी कुछ चीजें जानता हूं. हमने कोका कोला को कहा कि आप इसमें 5 प्रतिशत संतरा जूस मिक्स करिए, इससे हमारे किसानों की हालात में सुधार होगा. हमने वैल्यू एडिशन पर बल देना शुरू किया है.
‘पहली बार स्वच्छता पर चर्चा हुई’
उन्होंने कहा, यहां स्वच्छता की चर्चा हुई और आपने कहा इसमें नया क्या है, ये तो हमने किया था. ये सब आप ही की देन है और अगर आपकी देन है तो गंदगी क्यों है. पहली बार संसद में स्वच्छता पर चर्चा हुई. जन आंदोलन से स्वच्छता मिशन हासिल किया जा सकता है. इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.
admin

Recent Posts

RCB से खुश हुए आकाश अंबानी, खुद चल कर गए और कर दिया ये काम….

आईपीएल 2025  के मेगा ऑक्शन में विल जैक्स को  मुंबई इंडियंस ने खरीद लिया हैं.…

1 hour ago

एप्पल यूजर्स पर मंडरा रहा बड़ा खतरा, सरकार ने जारी किया ये अलर्ट!

यह अलर्ट विशेष रूप से एप्पल के पुराने सॉफ़्टवेयर वर्जन वाले डिवाइसों के लिए जारी…

2 hours ago

दूल्हे की निकली प्राइवेट जॉब, दूल्हन ने वापस लौटा दी बारात, सब कहने लगे हाय राम!

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक शादी एक अजीबोगरीब वजह से टूट गई।  एक बिचौलिए…

3 hours ago

13 साल का खिलाड़ी बना करोड़पति, राजस्थान रॉयल्स ने खेला दांव

राजस्थान ने वैभव को मेगा ऑक्शन के दौरान 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा हैं. वैभव…

4 hours ago

संभल में क्या है मंदिर-मस्जिद का विवाद, चली गई 5 की जान, देश में बरपा हंगामा!

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद को लेकर विवाद और हिंसा भड़क गई…

4 hours ago

बैलेट पेपर से हो चुनाव, हमें EVM पर भरोसा नहीं… संजय राउत का बड़ा बयान

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी महायुति गठबंधन की एकतरफा जीत से विपक्ष हैरान है.…

4 hours ago