आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देंगे मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव रखेंगे. इस दौरान पीएम मोदी तमाम मुद्दों पर विपक्ष के सवालों का जवाब भी देंगे. इस बीच पीएम संसदीय दल की बैठक में भाग लेने संसद भवन पहुंचे.

Advertisement
आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देंगे मोदी

Admin

  • March 9, 2016 4:56 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव रखेंगे. इस दौरान पीएम मोदी तमाम मुद्दों पर विपक्ष के सवालों का जवाब भी देंगे. इस बीच पीएम संसदीय दल की बैठक में भाग लेने संसद भवन पहुंचे.

लोकसभा में इशरत मामले पर चर्चा !

लोकसभा में आज इशरत जहां एनकाउंटर मामले में चर्चा हो सकती है. इससे पहले पिछले हफ्ते भी इस मुद्दे पर संसद में हंगामा हुआ था. इशरत जहां मामले पर सोनिया गांधी ने कहा था कि  चिदंबरम ने पहले ही कहा है कि हम पर इसलिए निशाना साधा जा रहा है, क्योंकि हम सत्ता में थे.

वहीं वेंकैया नायडू ने कहा कि इशरत जहां से जुडा बहुत ही गंभीर मुद्दा सामने आया है. पहले लश्कर की वेबसाइट, फिर डेविड हेडली का बयान और अब पूर्व गृह सचिव का हैरतअंगेज खुलासा कि राजनीतिक स्तर पर हलफनामें में बदलाव किया गया. सच अब सामने आ गया है. मुझे लगता है कि संसद में इस पर बहस होनी चाहिए और कार्रवाई होनी चाहिए.

 

Tags

Advertisement