नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में चंद रोज बाद पूरी दुनिया की संस्कृतियों का महामिलन होने जा रहे है. 11 मार्च से 13 मार्च तक यमुना किनारे आर्ट ऑफ लिविंग के गुरु श्री श्री रविशंकर एक खास आयोजन करने जा रहे हैं. जिसको नाम दिया गया है विश्व सांस्कृतिक महोत्सव.
एक तरफ इस महोत्सव को लेकर लोगों में बेहद उत्साह है तो दूसरी तरफ ये आयोजन किसानों और पर्यावरण के मसले पर विवादों में भी आ गया है. मामला नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल यानि NGT तक पहुंच गया है. इंडिया न्यूज के खास शो में देखिए इस महा महोत्सव की कैसी तैयारियां चल रही हैं और इस जुड़े विवाद क्या हैं.
वीडिया क्लिक करके देखिए पूरा शो