नई दिल्ली. सिंडिकेट बैंक में करोड़ों के घोटाला होने का मामला सामने आया है. मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) को सौंप दी गई है. जानकारी के अनुसार सीबीआई दिल्ली, जयपुर और उदयपुर को 10 जगहों पर छापेमारी कर रही है.
खबर है कि सिंडिकेट बैंक में करीब 600 करोड़ रुपये के फर्जी अकांट्स खोले गए हैं. इस घोटाले में बड़े अधिकारियों समेद दर्जन भर लोगों के शामिल होने की आशंका है.
सीबीआई के मुख्य सूचना अधिकारी देवप्रीत सिंह का कहना है सिंडिकेट बैंक की ब्रांचों में छापेमारी की जा रही है जिनमें दिल्ली, जयपुर और उदयपुर की 10 जगह शामिल है.
उन्होंने कहा कि इस घोटाले में फर्जी अकांउट से लेकर फर्जी चेक बनवाने तक का घपला किया गया है. सीबीआई छापे के बाद सिंडीकेट बैंक के सेंसेक्स 3 फीसदी नीचे आ गए हैं.