टी-20 वर्ल्डकप आज से, भारत-पाक मैच पर सस्पेंस बरकरार

आज से टी20 वर्ल्डकप का आगाज होने वाला है. लेकिन धर्मशाला में भारत पाक के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर अब तक सस्पेंस बना हुआ है. पाकिस्तानी से आई एक सुरक्षा टीम ने धर्मशाला में सुरक्षा का जायजा लिया.

Advertisement
टी-20 वर्ल्डकप आज से, भारत-पाक मैच पर सस्पेंस बरकरार

Admin

  • March 8, 2016 7:57 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. आज से टी20 वर्ल्डकप का आगाज होने वाला है. लेकिन धर्मशाला में भारत पाक के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर अब तक सस्पेंस बना हुआ है. पाकिस्तानी से आई एक सुरक्षा  टीम ने धर्मशाला में सुरक्षा का जायजा लिया.

#ICCWT20: क्वालिफायर्स राउंड में नागपुर-धर्मशाला में होंगे मैच

ये टीम पाक सरकार को अपनी रिपोर्ट सौपेगी. जिसके बाद ही पाक सरकार अपनी टीम के दौरे पर फैसला लेगी. 19 मार्च को धर्मशाला में भारत-पाक का मैच होना है. यहां पिच तैयार करने से लेकर तमाम तैयारियां तेज हैं.

दरअसल पूर्व सैनिकों और शहीदों के परिजनों ने पाकिस्तान के साथ होनेवाले इस मुकाबले का विरोध किया है. जिसके बाद राज्य सरकार ने साफ कह दिया है कि अगर इन लोगों ने मैच का विरोध किया तो पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करेगी.

बीसीसीआई के सचिव और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने खुद सीएम वीरभद्र सिंह को मनाने की कोशिश की हैं. लेकिन बात अब तक नहीं बनी है. इससे स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ गई है.

 

Tags

Advertisement