नई दिल्ली. एशिया कप छठी बार जीत कर भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड रिकार्ड बना दिया है. इस बीच टी-20 वर्ल्ड कप शुरु होने वाला है जिसमें भी भारत से खिताब जीतने की उम्मीदे लगाई जा रही है.
टीम में खिलाड़ियों के चयन के लिए सवाल बने हुए हैं महेंद्र सिंह धौनी ने कहा है कि अगर मोहम्मद शमी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए फिट भी हो जाते हैं, तो उनके लिए टीम में जगह बनाना आसान नहीं होगा.
धौनी का मानना है कि शमी के लिए जसप्रीत बुमराह या आशीष नेहरा की जगह ले पाना मुश्किल होगा क्योंकि फिलहाल टीम काफी संतुलित लग रही है. धौनी ने कहा, ‘हमें अभी पता नहीं है कि शमी फिट होगा या नहीं. अभी उसके पास समय है. उसे इसलिए चुना गया था क्योंकि उसमें क्षमता है. वह नई और पुरानी दोनों गेंद से यॉर्कर डाल सकता है लेकिन बुमराह की जगह लेना कठिन होगा जिसने नई गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन किया है.’
‘शमी को साबित करनी होगी फिटनेस’
उन्होंने कहा कि शमी को पहले दो प्रैक्टिस मैचों में अपनी फिटनेस साबित करनी होगी. उन्होंने कहा, ‘शमी के पास अभी समय है. उसे प्रैक्टिस मैचों में अपनी फिटनेस साबित करनी होगी. अगर वह ऐसा करता है तो टीम के साथ रहेगा. फिट नहीं होता है तो हमें किसी और को लेना होगा.’