नई दिल्ली. दुनिया में एक ऐसा तानाशाह भी था जिसने अपने मुल्क में पीढियां की पीढियां खून से रंग दीं. एक ऐसा गुस्सैल तानाशाह सद्दाम हुसैन था जो अपने दुश्मनों को तड़पाने और जान से मारने के ऐसे ऐसे तरीके इज़ाद करता था. साथ ही सद्दाम के बारे में सुनकर लोगों की रुहे कांप जाती थीं.
इराक की राजधानी बगदाद को इतिहास आलीशान शहर के तौर पर संज़ोए हुए है. इस शहर ने इराक को तमाम दौर से गुज़रते देखा है और यहीं उस तानाशाह का महल हैजिसकी दिलेरी और ज्यादती के किस्से इस महल के हरर कोने में दर्ज हैं.
सद्दाम हुसैन ने पूरे 24 साल तक इराक पर हुकूमत की इस दौरान सद्दाम की सनक, ज़ुल्म और कत्लेआम का खौफनाक सिलसिला सा चलता रहा. इंडिया न्यूज के खास शो तानाशाह में आज देखिए सद्दाम हुसैन ने किस तरह इराक में खून की नदियां बहाई और कैसे अपना आतंक फैलाया.
वीडियो क्लिक करके देखिए पूरा शो