Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • JNU: रजिस्ट्रार बोले, कन्हैया को पहले से थी कार्यक्रम की जानकारी

JNU: रजिस्ट्रार बोले, कन्हैया को पहले से थी कार्यक्रम की जानकारी

जेएनयू के रजिस्ट्रार भूपिंदर जुत्शी ने दावा किया है कि जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने अफजल गुरू की बरसी पर हुए कार्यक्रम की इजाजत को रद्द किए जाने पर ऐतराज जताया था. जुत्शी ने कुलपति एम जगदीश कुमार की तरफ से गठित उच्च अधिकार प्राप्त जांच समिति के सामने ये बयान दिया है.

Advertisement
  • March 7, 2016 5:05 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. जेएनयू के रजिस्ट्रार भूपिंदर जुत्शी ने दावा किया है कि जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने अफजल गुरू की बरसी पर हुए कार्यक्रम की इजाजत को रद्द किए जाने पर ऐतराज जताया था. जुत्शी ने कुलपति एम जगदीश कुमार की तरफ से गठित उच्च अधिकार प्राप्त जांच समिति के सामने ये बयान दिया है.
 
उन्होंने कहा कि कन्हैया कुमार नौ फरवरी के कार्यक्रम की इजाजत को रद्द करने के अधिकारियों के फैसले के खिलाफ था. इस कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर राष्ट्र विरोधी नारे लगाए गए थे. जुत्शी ने समिति से कहा कि मैंने अपने कार्यालय में नौ फरवरी को दोपहर तीन बजे जेएनएसयू की एक बैठक बुलाई थी ताकि अशक्त छात्रों के लिए नई बस के मार्ग पर चर्चा हो सके.
 
कन्हैया कुमार और रमा नागा (जेएनयूएसयू महासचिव) वहां सबसे पहले पहुंचे. दोपहर करीब तीन बजे हमने बस मार्ग पर चर्चा की. 10 मिनट के बाद सौरभ शर्मा (एबीवीपी सदस्य और जेएनएसयू संयुक्त सचिव) भी आए.  हम सभी ने 10 मिनट तक बस मार्ग पर चर्चा की.
 
जुत्शी ने समिति से कहा कि शर्मा ने बाद में मुझे अफजल गुरू की ‘न्यायिक हत्या’ पर एक ‘सांस्कृतिक कार्यक्रम’ का पर्चा दिखाया और कहा कि कुछ छात्र आज नौ फरवरी 2016 को शाम पांच बजे साबरमती ढाबा में इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं.
 
रजिस्ट्रार ने आगे कहा कि जब विश्वविद्यालय ने इजाजत वापस लेने का फैसला किया तो कन्हैया ने इसे रद्द करने पर ऐतराज जताया था. जेएनयू ने विवादास्पद कार्यक्रम की जांच के लिए 10 फरवरी को एक अनुशासनात्मक समिति गठित की.  
 
रिपोर्ट के मुताबिक कन्हैया कुमार सहित आठ छात्र अकादमिक रूप से निषिद्ध कर दिए गए. पांच सदस्यीय समिति को रिपोर्ट सौंपने के लिए दो बार विस्तार दिया गया है. इसकी सिफारिशें 11 मार्च को आने की उम्मीद है.
 

Tags

Advertisement