क्या भूमाता ब्रिगेड महिलाओं की आड़ में पब्लिसिटी चाहती हैं?

कुछ दिनों पहले शनि शिंगणापुर को लेकर छिड़े संग्राम की खबरें मीडिया चैनलों में खूब देखी गईं लेकिन पिछले कुछ दिनों से मामला शांत सा पड़ गया है. सवाल यह बन रहा है कि शनि शिंगणापुर में क्या हुआ साथ ही क्या महिलाओं को शनि चबूतरे तक प्रवेश मिल गया?

Advertisement
क्या भूमाता ब्रिगेड महिलाओं की आड़ में पब्लिसिटी चाहती हैं?

Admin

  • March 6, 2016 5:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. कुछ दिनों पहले शनि शिंगणापुर को लेकर छिड़े संग्राम की खबरें मीडिया चैनलों में खूब देखी गईं लेकिन पिछले कुछ दिनों से मामला शांत सा पड़ गया है. सवाल यह बन रहा है कि शनि शिंगणापुर में क्या हुआ साथ ही क्या महिलाओं को शनि चबूतरे तक प्रवेश मिल गया? 
 
इस सवाल का सस्पेंस बना ही हुआ है कि एक दूसरा मंदिर सामने आ गया है. इस बार मुद्दा नासिक का मशहूर त्रयंबकेश्वर मंदिर बना हुआ है. जहां मंदिर के गर्भगृह में एंट्री की मांग को लेकर वही भूमाता ब्रिगेड सामने आ गया है जिसने शनि शिंगणापुर में हंगामा मचा रखा था . सवाल ये है कि क्या सचमुच महिलाओं के हक की लड़ाई लड़ी जा रही है या मामला कुछ और है?
 
विवाद इस बात का है कि भूमाता ब्रिगेड ने महिलाओं के लिए मंदिर के गर्भगृह में पूजा-अर्चना की अनुमति मांगी है. इसी साल 18 फरवरी को भूमाता ब्रिगेड की तरफ से त्रयंबकेश्वर मंदिर प्रशासन को पत्र लिखा गया. ब्रिगेड ने साथ में ये धमकी भी दी है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो संगठन की दर्जनों महिलाएं मंदिर के गर्भगृह में जबरन प्रवेश करेगी .
इंडिया न्यूज के खास शो ‘जन-गण-मन’ में आज इन्हीं सवालों पर होगी चर्चा.
 
 
वीडियो क्लीक करके देखिए पूरा शो

Tags

Advertisement