Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आदित्यनाथ बोले, शिक्षण संस्था से जिन्ना को पैदा नहीं होने देंगे

आदित्यनाथ बोले, शिक्षण संस्था से जिन्ना को पैदा नहीं होने देंगे

गोरखपुर से बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने जेएनयू विवाद पर बयान दिया है. योगी ने कहा है कि जेएनयू सहित देश के किसी भी शिक्षण संस्था से किसी भी जिन्ना को पैदा नहीं होने दिया जाएगा.

Advertisement
  • March 5, 2016 10:19 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

लखनऊ. गोरखपुर से बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने जेएनयू विवाद पर बयान दिया है. योगी ने कहा है कि जेएनयू सहित देश के किसी भी शिक्षण संस्था से किसी भी जिन्ना को पैदा नहीं होने दिया जाएगा.

योगी ने कहा कि जिन्ना को पैदा होने से पहले ही दफन कर दिया जाएगा. इस दौरान योगी ने जेएनयू में चल रहे माहौल को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. योगी ने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी का मतलब यह नहीं है कि कोई भी देश की संप्रभुता के बारे में उल-जलूल बयान दें.

वहीं, योगी ने कहा है कि कन्हैया मसले पर जांच एजेसियां अपना काम कर रही हैं. निश्चित तौर पर देशद्रोहियों से केन्द्र सरकार कड़ाई से निपटेगी. साथ ही, योगी ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय की अध्यक्ष के आरोपों को खारिज करते हुये ऐसे लोगों को भटकी हुई आत्मा करार दिया है.

 

Tags

Advertisement