नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जवाहरलाल नेहरु छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के भाषण को शानदार बताते हुए उसकी जमकर तारीफ की. इस बीच केजरीवाल ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री को आगाह किया. केजरीवाल ने ट्वीट किया कि मैंने मोदी जी को पहले ही आगाह किया था कि वह छात्रों से पंगा ना लें.
भाषण में क्या कहा कन्हैया ने?
बता दें कि कन्हैया अपनी रिहाई के बाद सीधे जेएनयू कैंपस पहुंचा जहां छात्रों ने उसके समर्थन में मार्च निकाला था. इस बीच भाषण के दौरान कन्हैया ने कहा कि उन्हें देश से आजादी नहीं बल्कि देश में आजादी चाहिए. कन्हैया ने मन की बात से लेकर हर हर मोदी, चुनावी वादों, जाट आरक्षण, मोदी के ट्वीट जैसे तमाम मुद्दे उठाए और केंद्र को घेरा.
6 महीने की मिली अंतरिम जमानत
जेएनयू परिसर में कथित तौर पर भारत-विरोधी नारे लगाने के चलते देशद्रोह के मामले में कन्हैया कुमार को छह महीने की अंतरिम जमानत दी गई है. दिल्ली हाईकोर्ट की न्यायमूर्ति प्रतिभा रानी ने कन्हैया को 10 हजार रुपये का निजी मुचलका जमा करने के लिए कहा था.
क्या है मामला ?
9 फरवरी को जेएनयू में द ‘कंट्री विदाउट ए पोस्ट ऑफिस’ नाम से एक विरोध मार्च का आयोजन किया गया था. जेएनयू के गंगा ढाबा से शुरू हुए इस विरोध मार्च में आतंकी अफजल गुरु और मकबूल भट की फांसी को न्यायिक हत्या बताया गया. इस दौरान आतंकियों के समर्थन और कश्मीर को भारत से अलग करने की मांग को लेकर नारेबाज़ी की गई.