बम की अफवाह के बाद IGI एयरपोर्ट पर रुका विमान

विमान में बम होने की झूठे कॉल के बाद गोरखपुर जानेवाले जेट एयरवेज के एक विमान को आईजीआई एयरपोर्ट पर रुकना पड़ा. पुलिस उपायुक्त (आईजीआई) दिनेश कुमार गुप्ता ने कहा, "गोरखपुर एयर डायरेक्टर के कार्यालय को दोपहर 12.08 बजे जयपुर-गोरखपुर जेट एयरवेज के विमान में बम होने की सूचना मिली.

Advertisement
बम की अफवाह के बाद IGI एयरपोर्ट पर रुका विमान

Admin

  • March 3, 2016 11:58 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. विमान में बम होने की झूठे कॉल के बाद गोरखपुर जानेवाले जेट एयरवेज के एक विमान को आईजीआई एयरपोर्ट पर रुकना पड़ा. पुलिस उपायुक्त (आईजीआई) दिनेश कुमार गुप्ता ने कहा, “गोरखपुर एयर डायरेक्टर के कार्यालय को दोपहर 12.08 बजे जयपुर-गोरखपुर जेट एयरवेज के विमान में बम होने की सूचना मिली.
 
दोपहर 3.30 बजे गोरखपुर पहुंचनेवाले जेट एयरवेज की विमान संख्या 9डब्ल्यू 2647 को दिल्ली हवाईअड्डे पर ही रोक लिया गया.” गुप्ता ने कहा कि फोन कॉल आने के बाद विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा और सभी यात्रियों को विमान से उतारकर विमान की तलाशी ली गई. विमान दोपहर 12.57 बजे दिल्ली उतरा, जिसमें 61 यात्री व चालक दल के चार सदस्य सवार थे.
 
पुलिस अधिकारी के मुताबिक एयरपोर्ट का प्रंबधन करने वाली संस्था डायल के गुडगांव केंद्र पर बुधवार को अज्ञात शख्स ने फोन कर एयरपोर्ट पर बम होने की सूचना दी थी. सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे परिसर की सघन जांच की.

Tags

Advertisement