Advertisement

राहुल के बयान पर जेटली और सुषमा बोले, विचार आधारहीन

लोकसभा में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयानों पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जवाब दिया है. अरुण जेटली ने चुटकी लेते हुए कहा है कि राहुल गांधी जी कितना जानेंगे और कब तक जानेंगे.

Advertisement
  • March 2, 2016 4:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. लोकसभा में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जवाब दिया है. अरुण जेटली ने चुटकी लेते हुए कहा है कि राहुल गांधी जी कितना जानेंगे और कब तक जानेंगे? 

क्या बोला सुषमा ने?
 
राहुल गांधी के दिए गए बयानों पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का कहना है कि अगर मैं सदन में होती तो राहुल गांधी को वहीं जवाब देती. उन्होंने आगे कहा कि राहुल के बयान आधारहीन है. 
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाहौर जाने पर राहुल ने संसद में टिप्पणी कर कहा था कि पीएम किसकी राय पर लाहौर पहुंच गए थे. इसका जवाब देते हुए सुषमा ने कहा कि मैंने पीएम को लाहौर जाने की सलाह दी थी.
 
क्या-क्या कहा था राहुल ने?
 
राहुल गांधी ने आज लोकसभा में केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए. राहुल ने नरेंद्र मोदी के काले धन वापस लाने के वादे पर कहा कि काले धन को वापस नहीं लाया जाएगा बल्कि उसे सफेद धन बनाने की योजना बनाई जा रही है जिसे ‘फेयर एंड लवली योजना’ कहा जा सकता है.
 
 
इस बीच राहुल ने मनरेगा योजना की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी जी पहले तो इस स्कीम की बुराई करते थे. आज उसी स्कीम पर अरुण जेटली जी मुझसे राय लेते हैं और कहते हैं कि यह एक बेहतर स्कीम है.

Tags

Advertisement