Advertisement

भारत का पाक को करारा जवाब, बातचीत नहीं कार्रवाई चाहिए

भारत और पाकिस्तान के बीच आज राजनायिक स्तर पर बातचीत को लेकर चर्चा हुई. चर्चा के बीच पठानकोट के एयरबेस पर हुए हमले को उठाया गया. इस बीच विदेश सचिव एस. जयशंकर ने पाकिस्तान को दो टूक जवाब दे डाला.

Advertisement
  • March 2, 2016 12:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच आज राजनायिक स्तर पर बातचीत को लेकर चर्चा हुई. चर्चा के बीच पठानकोट के एयरबेस पर हुए हमले को उठाया गया. इस बीच विदेश सचिव एस. जयशंकर ने पाकिस्तान को दो टूक जवाब दे डाला. 
 
उन्होंने पाकिस्तान को कहा कि इस आतंकी हमले में भारत कार्रवाई चाहता है न कि बातचीत. साथ ही पाकिस्तान ने इस मामले में क्या कार्रवाई कि हमारे लिए ये ज्यादा जरूरी है.
 
विदेश सचिव ने बताया कि पठानकोट हमले बाद दोनों देशों के बीच एनएसए स्तर पर नजर रखी जा रही है. अगर आप जानना चाहते हैं कि इस मामले में हमारी प्राथमिकता क्या है तो मेरा सीधा जवाब है कि पहले आतंकावाद के खिलाफ कार्रवाई की जाए तभी राजनयिक स्तर बातचीत शुरू हो सकेगी.
 
भारत के सभी प्रधानमंत्री भारत और पाकिस्तान के शांति प्रक्रिया बहाल करने की कोशिश करते रहे हैं. ऐसा तभी संभव है जब दोनों हाथों से ताली बजे. भारत अपने दूसरे पड़ोसियों की तरह ही पाकिस्तान से भी संबंध चाहता है.

Tags

Advertisement