नई दिल्ली. वित्त मंत्री अरुण जेटली की तरफ से बजट पेश करने के बाद केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि 2017 के आखिर तक देश के हर गांव में और 2019 तक हर घर में बिजली पहुंच जाएगी.पीयूष गोयल ने इंडिया न्यूज़ के एडिटर इन चीफ दीपर चौरसिया से खासबातचीत में कहा कि वित्त मंत्री अरूण जेटली ने बजट में हर सेक्टर का ध्यान रखा है. उन्होंने कहा कि केंद्र ने जनता की जरूरतों को ध्याम में रखकर ये बजट तैयार किया है.पीयूष गोयल ने कहा कि इस साल 5899 गांवों में विद्युतीकरण का काम पूरा हो जाएगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का मकसद देश के आखिरी व्यक्ति तक बिजली पहुंचाना है.
वीडियो में देखें पीयूष गोयल का पूरा इंटरव्यू