Advertisement

सबको छूने वाला विकासपरक बजट: रविशंकर प्रसाद

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने साल 2016-17 का आम बजट पेश कर दिया. इसमें मोदी सरकार की नीतियों का खास ध्यान रखा गया है. केंद्रीय दूरसंचार और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह आम बजट सबको छूने और सबके विकास को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इससे हर वर्ग का विकास होगा.

Advertisement
  • February 29, 2016 3:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने साल 2016-17 का आम बजट पेश कर दिया. इसमें मोदी सरकार की नीतियों का खास ध्यान रखा गया है. केंद्रीय दूरसंचार और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह आम बजट सबको छूने और सबके विकास को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इससे हर वर्ग का विकास होगा.
 
इंडिया न्यूज़ के एडिटर इन चीफ दीपक चौरसिया से खास बातचीत में रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हमने 2 लाख 17 हजार करोड़ रुपए सिर्फ परिवहन क्षेत्र के लिए रखा है जो कि अपने आप में बड़ी राशि है. इसमें रेलवे, शहरों के हाईवे और ग्रामिण सड़कों का खास ध्यान रखा जाएगा.
 
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इस बजट में देश के अंदर तेजी से विकास कर रहे डिजिटल युग की बात है. उन्होंने कहा, ”हम डिजिटल लिट्रेसी पर काम कर रहे है. इस समय देश में 10 करोड़ मोबाइल बन रहे हैं जो कि 2014 में 50 लाख थे जो कि पहले सिर्फ 4-5 लाख थे. आज भारत में करीब 100 करोड़ मोबाइल्स का इस्तेमाल किया जा रहा है.”

Tags

Advertisement