Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बीजेपी नेता ने शोकसभा मंच से उगले शोले, मुस्लिमों को दी धमकी

बीजेपी नेता ने शोकसभा मंच से उगले शोले, मुस्लिमों को दी धमकी

केंद्रीय मंत्री राम शंकर कठेरिया ने मुस्लिमों को धमकी देते हुए कहा कि हमें अब जंग छेड़नी होगी. विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) कार्यकर्ता अरूण माथुर की बीते गुरूवार हत्या कर दी गयी थी इस बीच मंत्री ने यह बयान दिया है.

Advertisement
  • February 29, 2016 11:43 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
आगरा. केंद्रीय मंत्री राम शंकर कठेरिया ने मुस्लिमों को धमकी देते हुए कहा कि हमें अब जंग छेड़नी होगी. विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) कार्यकर्ता अरूण माथुर की बीते गुरूवार हत्या कर दी गयी थी इस बीच मंत्री ने यह बयान दिया है.
 
रविवार को अरूण की शोकसभा में पहुंचे कठेरिया ने मुस्लिमों को धमकी देते हुए कहा कि खून का बदला खून से ही लिया जाएगा. साथ ही हमें जंग छेड़नी होगी अगर हमने अभी कुछ नही किया तो हमारे साथियों की इसी तरह हत्या होती रहेंगी.
 
उन्होंने कहा कि हमें अब खुद को ताकतवर बनाना होगा. बता दें कि दूसरी कम्युनिटी के लोगों पर अरूण की हत्या का आरोप लगा है. इस शोकसभा में फतेहपुर से सांसद बाबू लाल भी शामिल थे जो बीजेपी से हैं.
 
शोकसभा मंच से आग उगल रहें नेताओं ने कहा कि हम अरूण की मौत का बदला जरूर लेंगे. जानकारी के अनुसार शोकसभा में लगभग पांच हजार लोग आए हुए थे इन लोगो ने मुस्लिमों के खिलाफ नारे बाजी भी की.

Tags

Advertisement