नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2016 आम बजट को देशवासियों के सपनों का बजट बताया है. मोदी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली को बधाई देते हुए कहा कि यह बजट देशवासियों के सपनों को साकार करने में मददगार साबित होगा. साथ ही इसे देश के प्रत्येक वर्ग की जरूरत के हिसाब से बनाया गया है.
प्रधानमंत्री ने आम बजट को गरीबों का बजट बताया है. उन्होंने कहा, ‘यह बजट गरीबों के जीवन में बदलाव लाएगा. इस बजट से गरीबों की अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी’. सोमवार को संसद में पेश हुए इस बजट में सरकार ने 5 करोड़ गरीबों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन देने का वादा किया है. इसके अलावा हर वर्ग को घर भी दिया जाएगा.
मोदी ने बजट की बारीकियों पर बात करते हुए कहा है कि 2016 आम बजट में देश में बिजली की समस्या को ध्यान में रखते हुए साल 2018 तक हर गांव में बिजली पहुंचाने के लिए कदम उठाए जाएंगे.
मोदी ने कहा है कि इस बजट से देश की अर्थव्यव्था को गति मिलेगी. उन्होंने कहा कि, ‘2016 आम बजट देश की अर्थव्यवस्था को और भी ज्यादा मजबूत बनाएगा’.