Advertisement

#Budget2016: जानिए क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा ?

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आम बजट 2015-16 पेश कर दिया है. इस बजट में सर्विस टैक्स में बढ़ोतरी करके आम आदमी की जेब पर बोझ बढ़ा दिया गया है. इस वजह से बिल पेमेंट से जुड़ी हर चीज महंगी हो जाएगी. इसके अलावा, एक्साइज ड्यूटी भी 12 फीसदी से बढ़ाकर 12.50 फीसदी कर दी गई है. इससे आम आदमी की जरूरत की चीजें महंगी हो जाएंगी.

Advertisement
  • February 29, 2016 10:10 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आम बजट 2015-16 पेश कर दिया है. इस बजट में सर्विस टैक्स में बढ़ोतरी करके आम आदमी की जेब पर बोझ बढ़ा दिया गया है.  इस वजह से बिल पेमेंट से जुड़ी हर चीज महंगी हो जाएगी.

इसके अलावा, एक्साइज ड्यूटी भी 12 फीसदी से बढ़ाकर 12.50 फीसदी कर दी गई है. इससे आम आदमी की जरूरत की चीजें महंगी हो जाएंगी.

क्या हुआ महंगा ?

सर्वि‍स टैक्सज 12.36 फीसदी से बढ़ाकर 14 फीसदी कि‍या गया

रेस्त्रां  और होटल में खाना-पीना महंगा

जिम, एयर टिकट, वाईफाई, पंडाल, फोन बिल, कैब, कुरियर, ब्यूटी पालर सर्विस, रेडियो टैक्सी, रेलवे टिकट भी महंगे

तंबाकू और सि‍गरेट महंगे. एक्सा इज ड्यूटी 12 फीसदी बढ़ाकर 12.5 फीसदी की गर्इ

65 एमएम तक की लंबाई वाली सि‍गरेट पर एक्सााइज ड्यूटी 25 फीसदी बढ़ी

पानी की बोतल, एरेटेड व फ्लेवर्ड ड्रिंक महंगी

कमर्शि‍यल वाहन महंगे. कमर्शि‍यल व्हीयकल्सी पर बेसि‍क कस्ट.म ड्यूटी 10 फीसदी से बढ़ाकर 40 फीसदी की गई

प्लाशस्टिक‍क बैग महंगे हो जाएंगे. प्ला्स्टि‍क बैग पर एक्सा इज ड्यूटी 12 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी की गई.

हाई स्पीड डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 2 रुपए से बढ़ाकर 6 रुपए प्रति लीटर की गई

पेट्रोल-डीजल पर रोड सैस 2 रुपए से बढ़ाकर 8 रुपए प्रति लीटर किया गया

सीमेंट पर एक्सापइज ड्यूटी में 100 रुपए प्रति‍ टन का इजाफा कि‍या गया

स्पोंर्ट्स यूटि‍लि‍टी व्ही कल (एसयूवी) महंगी

कोयला, लि‍ग्नालइट और पेट पर लगने वाला क्लीसन एनर्जी सेस 100 रुपए प्रति‍ टन से बढ़ाकर 300 रुपए प्रति‍ टन कि‍या गया है. इसे तुंरत लागू कर दि‍या गया है. ऐसे में बि‍जली उत्पाीदन महंगा होगा जि‍सका असर बि‍जली दरों पर दि‍खेगा.

क्या हुआ सस्ता ?

लेदर के जूते सस्ते् कि‍ए गए. 1000 रुपए से ज्या दा कीमत वाले जूते पर एक्सा इज ड्यूटी घटाकर 6 फीसदी की गई

एक किलो वाट तक माइक्रोवेव ओवन पर कोई कस्टम ड्यूटी नहीं.

वीडियो कैमरे होंगे सस्ते. कस्टम ड्यूटी की गई खत्म

फर्टि‍लाइजर के लि‍ए सप्फ्रि‍क एसि‍ड पर कस्ट म ड्यूटी को 5 फीसदी घटा दी गई है. ऐसे में फर्टि‍लाइजर सस्तीे हो सकती है.

एलईडी ड्राइवर पर एक्साीइज ड्यूटी को 12 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी कर दि‍या गया है.

ऑर्गेनि‍क एलईडी टीवी पैनल पर कस्टिम ड्यूटी खत्मस की गई. सस्तेद होंगे

आयरन, स्टीईल स्क्रै प पर विशेष अति‍रि‍क्तड शुल्क  घटाकर 2 फीसदी की गई. ऐसे में स्टील बनाने के लि‍ए जरूरी कच्चा् माल सस्ता  हो जाएगा.

एंबुलेस बनाना सस्ती हो जाएगा. एंबुलेस की चेसी पर एक्सारइज ड्यूटी 24 फीसदी से घटाकर 12.5 फीसदी की गई.

Tags

Advertisement